पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- बरखेडा। कोडीन युक्त कप सिरप मामले में सूर्या मेडिकल स्टोर के संचालक पंकज कुमार के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली की फर्म से लाखों की दवा खरीदे जाने की बात सामने आने पर फर्म संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। पर जबाव न देने और निजी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कस्बे में दौलतपुर रोड स्थित सूर्या मेडिकल स्टोर लाइसेंस द्वारा कोडीनयुक्त कफ सिरप 100 एमएल का मेसर्स एक्सट्रीम साल्यूशन बरेली के प्रोपराइटर रोहित सभरवाल से इसे अवैध तरीके से विक्रय किया गया। इसका प्रयोग चिकित्सा उद्देश्यों से करने बजाए अवैध तरीके से बेचने में किया गया। मामले में नोटिस देकर सिरप खरीदने और बेचने का विवर...