नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- यूपी कफ सिरप प्रकरण के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ने कई लग्जरी गाड़ियां दोस्तों व रिश्तेदारों के नाम भी खरीदी थी। ये गाड़ियां लखनऊ से लेकर धनबाद तक के शोरूम से ली गईं। ईडी सूत्रों के मुताबिक सम्पत्तियों का लगभग पूरा ब्योरा जुटा लिया गया है। आलोक सिंह और अमित टाटा से सम्पत्तियों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं। इस बारे में ईडी रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ करेगी। वहीं शुभम जायसवाल अभी तक फरार है। उसकी गाड़ियां और सम्पत्ति जल्दी ही जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। तीन बार नोटिस देने पर भी ईडी अफसरों के सामने पेश नहीं हुआ है। लग्जरी गाडियों को खरीदने के लिए शुभम ने दूसरों के नाम से ही बैंकों से ऋण भी लिया। पांच से सात साल तक की किश्त तय कराई पर लोन तीन साल से कम अवधि में ही चुकता कर दिया गया। ईडी ने जब शुभम, आलोक और...