लखनऊ, दिसम्बर 12 -- सिरप प्रकरणः- -लखनऊ में पांच ठिकानों पर तलाशी ली ईडी ने, कई दस्तावेज बरामद -बर्खास्त सिपाही की कोठी के हर कोने की तलाशी ली गई -उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात में एक साथ हुई कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता ईडी की लखनऊ जोन टीम ने कफ सिरप प्रकरण में शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने उत्तर प्रदेश, रखंड और गुजरात में एक साथ 25 ठिकानों पर छापे मारी की। इस दौरान लखनऊ में पूर्व सांसद के करीबी यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा समेत पांच लोगों के घरों में तलाशी ली। साथ ही वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर में मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, सीए विष्णु अग्रवाल के घर, एबॉट कम्पनी के दफ्तर समेत कई फर्मों के कार्यालय के अलावा रांची और अहमदाबाद में दो बड़ी दवा कम्पनियों के कार्यालयों में भी कार्रवाई की। एसटीएफ की जांच के बाद इ...