देहरादून, अक्टूबर 5 -- Cough Syrup Death Case: कुछ राज्यों में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से राज्य के अस्पतालों एवं मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी के नेतृत्व में एफडीए की टीम ने देहरादून के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में मेडिकल स्टोरों की जांच की। जग्गी ने बताया कि प्रतिबंधित दवा पाए जाने पर कंपनी और बेचने वाले स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे राज्य में सभी मेडिकल स्टोर, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सैंपलिंग के आदेश दिए गए हैं।इन कफ सिरप पर रोक ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बच्चों के जिन कफ सिरप पर रोक लगाई गई है उनमें डेक्सट्रोमेथोर्फन, फिनाइलफ्राइन, हाइड्रो...