नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बदलता मौसम, प्रदूषण, बीमारी या फिर अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनते हैं। जिसमें सर्दी-खांसी बच्चों को होने वाली सबसे कॉमन प्रॉब्लम होती है। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बदलते मौसम का असर सबसे पहले उन्हें परेशान करता है। कुछ समय पहले तक बच्चों को खांसी की शिकायत होने पर पेरेंट्स उन्हें कफ सिरप दे दिया करते थे। लेकिन हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों के सामने आने के बाद डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बच्चों को ओवर-द-काउंटर खांसी की सिरप देने से मना किया है। बता दें, ज्यादातर सिरप में डेक्सट्रोमेथॉर्फन, कोडीन या एंटीहिस्टामिन्स मौजूद होते हैं, जो बच्चों में स...