हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग ने कफ सिरप और अन्य औषधियों के निर्माण एवं बिक्री में अनियमितता के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को टीम ने हरिद्वार स्थित डॉ. पल्स फार्मास्युटिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कंपनी में कई गंभीर खामियां और नियम उल्लंघन पाए। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी द्वाराजीएमपी के निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। दवाओं की गुणवत्ता नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, रॉ मटेरियल स्टोरेज और उत्पादन प्रक्रिया में आवश्यक तकनीकी मानकों का पालन न करना औषधि अधिनियम का गंभीर उल्लंघन पाया गया। गंभीर कमियों को देखते हुए अनीता भारती ने तत्काल प्रभाव से कंपनी का उत्पादन रोकने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...