उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। औषधि निरीक्षक ने शुक्रवार को मगरवारा में संचालित कफ सिरप निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। इसदौरान उन्होने कफ सिरप व सिरप बनाने में प्रयुक्त कच्चे का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सभी औषधि निरीक्षकों को कफ सिरप का निर्माण करने वाली फर्मों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसीक्रम में शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने सदर तहसील के अंतर्गत मगरवारा क्षेत्र में कफ सिरप का निर्माण करने वाली डाक्टर फार्मास्युटिकल कंपनी का निरीक्षण किया। इसदौरान कफ सिरप समेत कच्चे माल का भी नमूना लिया गया। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने निर्माण इकाई में स्थित मशीनों की भी जांच की और सिरप की फार्मुलेशन के बारे में जानकारी ली। इसदौरान कच्चे माल क...