रांची, नवम्बर 10 -- रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे में नशे के लिए कफ सिरप उधार नहीं देने पर नशेड़ी ने एक ग्रामीण डॉक्टर की उसी के औजार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह आठ बजे की है। पुलिस ने आरोपी मतवे गांव निवासी वारिस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना के राजापुर निवासी स्वपन दास 10 वर्ष से मतवे निवासी तबारक अंसारी के घर में किराए के मकान में रहते थे। वहीं पर वे ग्रामीण डॉक्टर के रूप में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करते थे। रविवार को स्वपन दास के कमरे से चिल्लाने की आवाज आई। यह सुन कर जब ग्रामीण पहुंचे तो वे खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़े थे। बगल में ही वारिस अंसारी मौजूद था। ग्रामीणों ने वारिस को बुढ़मू पुलिस के हवाले कर दिया। बुढ़मू थानेदार ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया कि वारिस अक्सर नशे के...