बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया, संवाददाता। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने बुधवार को दो स्थानों से बच्चों के कफ सिरफ के आठ नमूने लिए। बताया कि पिछले दिनों कुछ राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की सेहत पर जानलेवा दुष्प्रभाव की सूचना सामने आई है। इसी क्रम में नीलू मेडिकल स्टोर केजरीवाल हास्पीटल जगदीशपुर से चार तथा जनपदीय ड्रग वेयर हाउस से चार खांसी के सिरप के औषधि नमूने जांच के लिएच संग्रहित किए गए हैं। निरीक्षक ने दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि कफ सिरप का विक्रय/वितरण चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करें। लोगों से अपील की है कि खांसी, जुखाम और फीवर होने पर घर में रखी पुरानी दवाओं का सेवन न करें। चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दवा लें। दवा ...