लखनऊ, दिसम्बर 2 -- बर्खास्त सिपाही की सम्पत्तियां ईडी की रडार पर लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रतिबन्धित कफ सिरप फेंसेडिल और कोडीन युक्त अन्य नशीली दवाईयों की सप्लाई के नेटवर्क का मुख्य केन्द्र लखनऊ बना हुआ था। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, अमित टाटा और आलोक सिंह इसकी मुख्य भूमिका में शामिल रहे। ईडी अब इन तीनों की यूपी के अंदर सम्पत्तियों को खंगाल रही है। कोरोना के बाद से इस सिरप की सप्लाई में अचानक बढ़ोत्तरी हुई। फिर नशे के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाने लगा। यहीं से आलोक सिंह और अमित टाटा ने शुभम के सम्पर्क में आकर खूब मुनाफा कमाया। इससे ही यूपी के कई जिलों में सम्पत्तियां बनाई गई। ईडी इन सभी की सम्पत्तियां खंगालने में लगी है। जल्दी ही वह इन आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। ईडी के निशाने पर इन तीनों के अलावा विभो...