वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कफ सिरप प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को नेताओं और अफसरों के संरक्षण का नतीजा बताया। बुधवार को लहुराबीर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। अजय राय ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट जैसी सख्त व्यवस्था के बावजूद जहरीली कफ सिरप का नेटवर्क फल-फूल रहा है। यह सिर्फ कानून-व्यवस्था की नाकामी नहीं, बल्कि डबल इंजन सरकार की असफलता और सत्ता संरक्षण का उजागर होता चेहरा है। उन्होंने बताया कि एनएचआरसी ने दो महीने पहले इस मामले में नोटिस जारी किया था, लेकिन यूपी सरकार अब तक रिपोर्ट नहीं दे पाई है। कांग्रेस नेता ने तीन एफआईआर का हवा...