वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ में बुधवार को एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदेश में कोडिन कफ सिरप तस्करी के गुनहगारों की गिरफ्तारी के लिए मुंह पर काली पट्टी बांध कर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकताओं ने परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया और दोषियों को बचाने के सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाए। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा मामला चल रहा है पर अब तक कोडिन सिरप के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के घर पर बुलडोजर नहीं चला। अभी तक किसी भी अपराधी के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। कार्यक्रम में जतिन पटेल, आदर्श सोनकर, हिमांशु पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, आशु गौतम, रविन्द्र पटेल, शिवम सोनकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...