जयपुर, अक्टूबर 7 -- बच्चों की मौतों से जुड़ा कफ सिरप विवाद अब राजस्थान तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार की एक विशेष टीम मंगलवार को जयपुर पहुंची और यहां Kaysons Pharma की फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया। टीम ने दवा उत्पादन की प्रक्रिया से लेकर स्टॉक रजिस्टर तक हर दस्तावेज़ की बारीकी से जांच की। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने कंपनी प्रबंधन से कई तकनीकी सवाल पूछे और कुछ नमूने भी जांच के लिए सील कर लिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र की जांच टीम सुबह अचानक Sitapura इंडस्ट्रियल एरिया स्थित Kaysons Pharma के प्लांट पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने उत्पादन लाइन, कच्चे माल की गुणवत्ता और तैयार सिरप की पैकिंग प्रक्रिया को गहराई से परखा। साथ ही टीम ने दवा के रिकॉर्ड, स्टॉक डिस्पैच डिटेल्स और टेस्टिंग रिपोर्ट की भी जांच की। बताया जा रहा है कि...