बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री में फरार आरोपी पंकज की धरपकड़ के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पंकज एक बड़े नेटवर्क के लिए काम करता है। फर्म के नाम पर हुई खरीद-फरोख्त सिर्फ कागजों में रही। बस्ती में कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई हुई ही नहीं। लिहाजा अब पुलिस ट्रांसपोर्टेशन रूट जान कर उसकी तहकीकात में जुटी है, जिससे इस रैकेट से जुड़े और लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। गांधीनगर स्थित गणपति फार्मा को अक्तूबर 2024 में औषधि बेचने का लाइसेंस मिला। इस फर्म ने सेंट्रल के पोर्टल पर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराया और जीएसटी नंबर प्राप्त कर लिया। फार्मा ने जनवरी 2025 से दवाओं की खरीद शुरू की। जनवरी से मार्च और फिर अगले वित्तीय वर्ष अप्रैल से जून 2025 तक दवाओं की खरीद-फरोख्त हुई। गणपति फार्मा को जिले की...