वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाात। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी में रांची और वाराणसी के कुछ ट्रांसपोर्टर भी निशाने पर हैं। एसआईटी की जांच में ऐसे ट्रांसपोर्टरों को भी निशाने पर लिया गया है, जिनके वाहनों का अमूमन इस्तेमाल किया गया है। सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला के रांची स्थित शैली ट्रेडर्स से करोड़ों का माल चंदौली, वाराणसी एवं पूर्वांचल के अन्य जिलों में खपाने के नाम पर बांग्लादेश एवं अन्य जगहों पर तस्करी की गई है। मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक 60 से 70 जिन ई-वे बिल से माल भेजे जाने की बात कही गई है। आधे से अधिक तो फर्जी है। जिन मालवाहकों से माल आया भी है, वह भी संदेह के दायरे में हैं। माल तो वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत आसपास के जिलों में आया, लेकिन फिर गया कहां, इसका जवाब नहीं है। इसे लेकर रा...