लखनऊ, दिसम्बर 29 -- कफ सिरप की तस्करी के मामले में जौनपुर की शाहगंज सीट से पूर्व सपा विधायक का नाम भी जुड़ गया है। ईडी को फर्जी दस्तावेजों से खोली गई दवा कम्पनियों में इनका भी लेन-देन मिला है। इस आधार पर ही ईडी इन पूर्व विधायक के खिलाफ कई तथ्य जुटा रही है। दावा किया जा रहा है कि इन्होंने भी सिरप की सप्लाई में रकम लगाई थी। ईडी जल्दी ही पूछताछ करने के लिए इन्हें नोटिस भेजेगी। कफ सिरप की तस्करी में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा और शुभम जायसवाल की दवा कम्पनियों के बारे में लगातार नई जानकारियां मिल रही है। इसी कड़ी में ईडी को जौनपुर के इन विधायक का नाम पता चला। इनसे बड़े पैमाने पर लेन-देन निकला है। अभी यह नहीं पता चला है कि यह रकम किस लिए ली गई है। इन्होंने कोडीन युक्त सिरप की सप्लाई की या इनके साथ कमीशन के तौर पर रकम लगाई। ईडी सूत्रों ...