संवाददाता, दिसम्बर 2 -- कफ सिरप कांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पूर्व सांसद के करीबी बजाए जाने वाले आलोक को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी था। आलोक सिंह के खिलाफ अलग सबूत मिलने के बाद सोमवार को ही उसका नाम लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज एफआईआर में शामिल कर लिया गया था। कहा जा रहा था कि आलोक सिंह विदेश भागने की फिराक में है। उसकी तलाश में एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...