लखनऊ, दिसम्बर 24 -- कोडीन युक्त सिरप की तस्करी में फुटकर दवा व्यापारियों ने भी गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल व बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का खुल कर साथ दिया। इन लोगों ने गिरोह का पूरा सहयोग किया। इसके बदले इन्हें मोटा कमीशन भी मिलता रहा। एसटीएफ की जांच में यह तथ्य सामने आया है। एसटीएफ ने लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, सोनभद्र और धनबाद के इन फुटकर व्यापारियों की पूरी सूची एसआईटी को उपलब्ध करा दी है। एसटीएफ इन सभी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। सिरप प्रकरण में आरोपियों का पूर्वांचल के पूर्व सांसद से नजदीकी संबंध सामने आने के बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया। इसके बाद ही शासन ने आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी। एसआईटी ने इस मामले में कई तथ्य जुटाए। इस बीच ही फुटकर दवा व्यापारियों का भी इस गिरोह क...