नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- यूपी के कफ सिरप कांड में आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित टाटा को आज लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। रिमांड पर बहस हुई है, कोई आदेश आया नहीं। इसके पहले पेशी के दौरान कचहरी परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी पड़ी। कोर्ट परिसर में वकीलों के दो गुट आमने-सामने आ गए। इस बीच नारेबाजी शुरू हो गई। कचहरी परिसर में PAC, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और अदालत परिसर में हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दोनों आरोपी लखनऊ जेल में बंद हैं। कफ सिरप के आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित टाटा को आज सुबह जेल से लखनऊ कोर्ट लाया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश होना था। इस बीच कचहरी में वकीलों...