लखनऊ, जनवरी 15 -- कफ सिरप की तस्करी के मामले में जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की पत्नी के घर जाकर उनके बयान दर्ज किए। कोठी में लेकर पूछताछ हुई है। आलोक की स्वास्तिक सिटी में बनी कोठी उसकी पत्नी के ही नाम है। करोड़ों रुपये की इस कोठी के निर्माण के लिए कोई लोन भी नहीं लिया गया है। बयान में पत्नी आलोक की सम्पत्ति को लेकर ज्यादा नहीं बता सकी। ईडी ने आलोक के अन्य परिवारीजनों से भी सम्पत्ति के बारे में पूछा। कोई भी इस बारे में ईडी को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ईडी आलोक की पत्नी व परिवारीजनों से जल्दी ही दोबारा पूछताछ करेगी। कफ सिरप की तस्करी में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का नाम आने के बाद उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी। इस दौरान खुलासा भी हुआ कि मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, आलोक सिंह और अमित टाटा ने सिरप ...