मधेपुरा, नवम्बर 11 -- संवाद सूत्र।मौसम में बदलाव से लोग सर्दी,खांसी,बुखार आदि बीमारी के चपेट में आने लगे हैं। सदर अस्पताल सहित निजी नासिंग होम में इलाज कराने को मरीजों का दबाव बढ़ गया हैं। सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी के पहले शिप्ट में इलाज कराने को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के पहले शिप्ट में निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलते ही टोकन कटवाने को लेकर मरीजों की कतार लग गई। टोकन कटवाने के लिए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं रहने से मरीजों को टोकन कटवाने में आपाधापी की स्थिति बनी रही। टोकन कटवाने के बाद मरीज ओपीडी के जनरल कक्ष के बाहर कतार में लग गए। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ब करने में मशक्कत करते नजर आए। सोमवार को मरीजों की भीड़ अधिक रहने के क...