मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस के पास कफन के लिए कुछ लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। सदर थाना क्षेत्र की एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम कर्मी ने शव को लपेटने के लिए कपड़े और प्लास्टिक की मांग की तो परिजनों ने कर्मी को कपड़े में लपेटकर देने को कहा। इसके लिए कर्मी ने पैसे की मांग की तो परिजन आग बबूला हो गए और हंगामा करने लगे। इधर, पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी ने बताया कि अस्पताल या कॉलेज की तरफ से शव लपेटने के लिए कपड़ा और प्लास्टिक नहीं मिलता है। कभी-कभी रात में पोस्टमार्टम किया जाता है। उस स्थिति में बाहर दुकान बंद रहने के कारण इमरजेंसी के लिए स्वय...