बागपत, सितम्बर 18 -- केंद्र सरकार द्वारा कपड़ों पर वस्तु एवं सेवा कर 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा। इससे त्योहारों के दौरान खरीदारी में वृद्धि होगी और छोटे व्यापारी से लेकर ग्रामीण बाजारों के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से जहां आम जनता को राहत मिलेगी, बढ़ने की उम्मीद है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी दर में की गई यह कटौती त्योहारों के अवसर पर ग्राहकों को आकर्षित करेगी और कपड़ों की बिक्री में इजाफा होगा। इससे न केवल छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा, बल्कि ग्रामीण बाजारों में भी मांग में सुधार आने की संभावना है। व्यापारियों ने मांग की है कि 2500 रुपये से अधिक मूल्य वाले रेडीमेड कपड़ों पर भी जीएसटी की दर को घटाकर 5 प्रतिशत किया जाए। वर्तमान में इन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता ह...