रायबरेली, जनवरी 24 -- ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र में स्थिति कपड़े की दुकान से बीते शुक्रवार रात चोरों ने नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया है। सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। क्षेत्र के निगोहा गांव की रहने वाली अनिता देवी पत्नी भानु निर्मल की गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरपतहा पुल के पास निर्मल रेडीमेड गारमेंट नाम से कपड़े की दुकान है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह दुकान बंद करके घर चली गई थी। शनिवार सुबह जब वह दुकान आई तो शटर का का टूटा ताला देखकर दंग रह गई। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा करीब डेढ़ लाख रुपये कीमती कपड़े और गल्ले में रखे 95 हजार रुपए की नकदी को पार कर दिया। शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाल अज...