जहानाबाद, मई 31 -- कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय कुर्था बाजार स्थित मित्तल गारमेंट्स दुकान में रखे इंडियन गैस के एक 15 किलोग्राम की टकी को चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। दुकानदार को घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब वे रसोई गैस देने के लिये आए भेंडर को टँकी देने के लिए खोजने लगे। घटना सुबह 10 बजे की है। चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकानदार विजय प्रसाद ने बताया कि उनके गैस घर का गैस खत्म हो गया था। खाली टँकी रिफिल कराने के लिए दुकान पर रख कर नास्ता करने के लिए दुकान के अंदर गए थे। तभी उनका टँकी कोई उठा कर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...