जौनपुर, फरवरी 26 -- मुंगराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के कबीरपुर चौराहे पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी। जिससे हड़कम्प मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के सदस्यों ने करीब दो घंटे तक कड़ी मेहनत करते हुए आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से नकदी समेत करीब 6 लाख रुपए के बेशकीमती कपड़े जलकर खाक हो गए। मौके पर जुटे लोगों की माने तो शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। उधर दुकानदार व उसके परिवार के लोग हलकान रहे। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव की कबीरपुर चौराहे पर सद्भावना वस्त्रालय नाम से कपड़े की दुकान है। मंगलवार देर शाम करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर मालिक घर चले गए। रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर दुकान के पड़ोसियों का फोन आया कि आपकी दुकान से तेज धुआं न...