हमीरपुर, नवम्बर 25 -- मुस्करा। कस्बे का एक कपड़ा व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। ग्राहक बनकर आए एक शख्स ने व्यापारी को 5500 रुपए की चपत लगा दी। ठगी के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी श्यामबाबू ने थाने में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि 24 नवंबर को उनके कपड़े की दुकान रमन वस्त्रालय में मुनीम एवं कर्मचारी मौजूद थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया तथा 10 साड़ियां खरीदने की बात कहते हुए यह बताया कि उसके पास 200 रुपए के कई नोट हैं, जिन्हें वह 500, 100 एवं 50 रुपए के नोटों में बदलना चाहता है। उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि तुम्हारे पास जितने भी 500 व 100 रुपये के नोट हों, दे दो, इसके बदले मैं 200 रुपए के नोट दे दूँगा। विश्वास में आकर दुकान के मुनीम उसे 5500 दे दिए गए। कुछ समय बाद भी वह व्यक्त...