फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और संवेदनहीनता एक बार फिर उजागर हुयी है। जब एक कपड़ा व्यापारी को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया तो उसे महज 5 मिनट के लिए ही आक्सीजन दी गयी। कपड़ा व्यापारी का बेटा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से गिड़गिड़ाता रहा मगर मरीज को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इससे पहले ही रास्ते में कपड़ा व्यापारी ने दम तोड़ दिया। लोहिया अस्पताल में मृत अवस्था में व्यापारी का शव पहुंचा तो इससे परिजनों में कोहराम मच गया। इमरजेंसी में परिजनों ने नवाबगंज के अधीक्षक पर आरोप लगाते हुये खूब हंगामा किया । बाद में शव लेकर घर चले गये। नवाबगंज के पंचम गली निवासी 65 वर्षीय कपड़ा व्यापारी नन्हेलाल गुप्ता की दोपहर में हालत बिगड़ गयी थी और उनका आक्सीजन लेबल कम होने लगा था। इस पर पुत्र नितिन...