मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला नाका के समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे रेडिमेड कपड़ा फैक्ट्री संचालक शिवेश चंद्र सिंह की पत्नी डॉली सिंह (30) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। डॉली की गर्दन पर निशान और शरीर पर कई जगह मारपीट के जख्म मिले हैं। पुलिस शिवेश चंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डॉली का शव बाथरूम में फर्श पर गिरा था। सूचना पर कच्ची पक्की अतदरह मोहल्ला से पहुंचे मायके वालों ने डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दी। तब तक आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना पर एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की जांच के बाद परिजन व आसपास के लोगों से एसडीपीओ ने पूछताछ की। एफएसएल की टीम ने बाथरूम से लेकर पूरे घर से नमूना एकत्रित क...