कौशाम्बी, मार्च 15 -- करारी, मंझनपुर, सरायअकिल, चायल समेत सभी नगरीय क्षेत्रों में होलियारों ने कपड़ा फाड़ होली खेली। आपस में तो एक-दूसरे का कपड़ा तो फाड़ ही दिया। इसके बाद नंग-धुड़ंगे होलियारों ने आने-जाने वालों को भी अर्धनग्न कर दिया। इसे लेकर होलियारों की लोगों से दिनभर नोंकझोंक होती रही। हालांकि, कहीं भी बात ज्यादा नहीं बढ़ी। बड़ों ने समय रहते समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...