भभुआ, जून 2 -- खरिगावां जानेवाले सड़क के निकास मार्ग पर जलभराव से आमजन त्रस्त सड़क बनी पर जलनिकासी के लिए नहीं कराया जा सका नाली का निर्माण (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। सूखे के इस मौसम में भी हाटा शहर की उत्तरी दिशा से खरिगावां जानेवाली सड़क के निकास मार्ग पर झील सा नजारा दिख रहा है। जब इस सड़क से कोई वाहन गुजरते हैं और उसके टायर के दबाव से राहगीरों के कपड़ों पर गंदे पानी का छींटा पड़ते ही चालक व राहगीरों में बहस होने लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने पक्की सड़क बनवाई है। लेकिन, सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण नहीं किया जा सका। इसलिए निकास द्वार के पास जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। हाटा के सुरेंद्र सेठ व सोनू कुमार केशरी ने बताया कि पश्चिम तरफ नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन, पूरब दिशा में बने मकान से निकलनेवाले ग...