भागलपुर, अप्रैल 30 -- अब्जूगंज बाजार में दुकानदार ने चोरी करते तीन महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक कपड़ा दुकान में तीन महिला एक साथ साड़ी खरीदारी करने पहुंची। तीनों महिला ने तरह-तरह की साड़ी दिखाने के लिए दुकानदार को कहा। दुकानदार भी एक साथ कई साड़ी महिला के सामने रखकर दिखाने लगे। इस दौरान महिलाओं ने और साड़ी लाने के कहा, दुकानदार जब अंदर साड़ी लाने गया तो एक महिला ने पांच-छह साड़ी की एक बंडल दूसरे महिला को पकड़ा दिया। महिला अपने आंचल में साड़ी को छुपा लिया। जब दुकानदार सामने आया तो एक महिला बिना कुछ बोले चोरी का साड़ी लेकर दुकान से चली गई। दो महिला बाद मे साड़ी पसंद नहीं होने की बात कहते हुए दुकान से चली गई। दुकानदार ने बताया कि दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो महिला साड़ी चोरी करते हुए दि...