बगहा, अप्रैल 22 -- श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया के वार्ड नंबर 9 में मंगलवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में आग लग गयी। आग लगते ही स्थानीय ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखे बीस हजार नकद रुपए समेत कपड़े जल कर राख हो गए। अग्नि पीड़ित दुकानदार अवधेश कुमार मुखिया ने बताया कि बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में कपड़े का दुकान था जहां सुबह में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। उन्होंने बताया की दुकान बंद था। अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुझे दी। ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया ,तब तक दुकान में रखे नगद रुपए ,कपड़ा जलकर राख हो गए। उन्होंने बैरिया थाना व अंचल अधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...