नई दिल्ली, फरवरी 23 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तन मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की पारी के दौरान कप्तान मोहम्मद रिजवान रन लेने लेते हुए भारत के गेंदबाज हर्षित राणा से सामने से टकरा गए, इससे भारतीय गेंदबाज नाखुश दिखा। पाकिस्तान की पारी में 21वें ओवर के दौरान डीप स्कैवयर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। इस दौरान वह पिच पर खड़े हर्षित राणा से जाकर टकरा गए। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि रिजवान ने जानबूझकर हर्षित राणा से कंधा टकराया। हर्षित राणा अपनी जगह पर खड़े थे, जिसके कारण उन्हों...