नई दिल्ली, जनवरी 29 -- टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में मेजबानों को करारी हार का सामना करना पड़ा। एक समय पर लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था। कैप्टन सूर्या ने अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के विकेट को एक तरह से टर्निंग पॉइंट बताया और कहा कि जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, तब तक हम मैच में थे। सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगा कि बाद में थोड़ी ओस होगी। मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैच हमारे हाथ में था। इसका श्रेय आदिल रशीद को जाता है, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यही कारण है कि वह एक ...