नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 2025 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। हालांकि सूर्यकुमार अपनी फॉर्म को लेकर ज्यादा टेंशन में नहीं हैं। उनका मानना है कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है और उनके 14 खिलाड़ी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। टी20 में पिछले कुछ समय से रनों का सूखा होने के बाद पहली बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माना कि उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया है कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी करेंगे। विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि एक...