नई दिल्ली, फरवरी 3 -- सूर्यकुमार यादव जब तक टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले, तब तक वे मिस्टर 360 वाले अंदाज में नजर आए थे। हालांकि, खुद की कप्तानी में सूर्या की चमक फीकी पड़ गई है। बल्ले से सूर्यकुमार यादव की हालत खराब है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने सीरीज 4-1 से जीती, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वे पूरी तरह फेल रहे। महज 28 रन वे सीरीज में बना पाए, जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 28 रन बनाए, जो एक सीरीज में भारतीय कप्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल तीन पारियों में वे 26 रन बना पाए थे, लेकिन इस बार वे 5 पारियों में सिर्फ ...