नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दमदार आगाज किया है। भारत ने मंगलवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में 101 रनों से विजयी परचम फरचम फहराया। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की आतिशी फिफ्टी की बदौलत भारत ने 175/6 का स्कोर खड़ा किया। एक समय भारत 48 रन पर तीन गंवाकर जूझ रहा था। हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान सूर्या ने हार्दिक की तारीफ की है। उन्होंने साथ की उस 'डर' का जिक्र किया, जो कटक में सता रहा था। दरअसल, सूर्या को लग रहा था कि भारत 160 रन तक ही पहुंचेगा।'हम चाहते हैं कि हर कोई निडर रहे' सूर्यकुमार ने कटक में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ''...