रामपुर, अप्रैल 25 -- गंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मौ.उमर की आत्महत्या के बाद पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। इस दौरान कमरे का निरीक्षण किया गया तो मौ.उमर की जेब में एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं मोहम्मद उमर बिना किसी पर इल्जाम लगाए स्वयं आत्महत्या कर रहा हूं। रामपुर के कप्तान साहब बहुत अच्छे हैं। मेरे बड़े भाई और छोटे भाई मुझे माफ करना मेरे बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालना। मैं बहुत मानसिक तनाव में हूं, मेरा दिमाग कुंद हो गया है। मुझे कुछ भी याद नहीं रहता। विद्यासागर मिश्र कप्तान साहब मेरे परिवार की मदद करना। पुराना गंज चौकी प्रभारी की थी पिस्टल रामपुर। गंज थाने की पुराना गंज चौकी प्रभारी संदीप कुमार शर्मा अवकाश पर गए हैं। वह अपनी सरकारी पिस्टल गंज थाने ...