नई दिल्ली, जून 28 -- भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए मैच में 371 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया था। पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल द्वारा लिए गए एक फैसले से पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन खुश नहीं हैं। दरअसल, अश्विन को शार्दुल ठाकुर से शुरुआत में गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला बहुत चुभा। उनका मानना ​​है कि शार्दुल को आक्रमण में लाने का आदर्श समय तब था जब जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। शार्दुल ने 2021 में रूट को दो बार आउट किया था। बता दें कि लीड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान शार्दुल 39 ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए। गिल ने जिस तरह से शार्दुल का इस्तेमाल किया, उससे संकेत नहीं मिला कि भारतीय टीम को विश्वास था कि वह विकेट ले सकते हैं। उन्होंने पहली प...