नई दिल्ली, अगस्त 12 -- वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने मंगलवार को तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को कूटा। उन्होंने मुश्किल वक्त में शतक ठोका। होप ने त्रिनिदाद के स्टेडियम में 94 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने 83 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। 31 वर्षीय बल्लेबाज के वनडे करियर की यह 18वीं सेंचुरी है। होप के 'शतकीय धमाके' से एमएस धोनी और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है। दरअसल, होप विकेटकीपर कप्तानों द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर कप्तान पांचवां शतक लगाया है और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डिविलियर्स ने चार सेंचुरी जड़ी थीं। लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्त...