मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। एमपीएस क्रिकेट एकेडमी में चल रही टेस्ट चैंपियनशिप में गुरुवार को 22 यार्ड ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। जिसमें टीम के कप्तान ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम का चैंपियन बनाने में खास रोल निभाया। पहले बल्ले से 155 रन बनाए, फिर गेंद से दो विकेट भी लिए। जिसके दम पर टीम ने स्काईलाइन को 113 रनों से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। 22 यार्ड ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे। जिसमें दिन का खेल समाप्त होने तक स्काईलाइन ने दो विकेट खोकर 31 रन बना लिए थे। गुरुवार को मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए राजस 37, शिव ठाकुर 36 ही कुछ देर विकेट पर टिक सके। इनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। 22 यार्ड के लिए शानू, विशुदेव ...