नई दिल्ली, मार्च 19 -- आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को बताया कि आईपीएल 2025 में टीम के लिए सूर्यकुमार यादव पहले मैच में मुंबई इंडियंस की बागडोर संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाज पर भरोसा जताया है। हार्दिक पांड्या ने कहा, ''देखिए सूर्यकुमार यादव को लेकर अगर ये सवाल है तो हम टेंशन में नहीं हैं। उन्होंने कई साल तक रन बनाए हैं। मैं वास्तव में उसके फॉर्म या कुछ भी के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरे लिए वह एक शानदार बल्लेबाज है। वह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार मैच विनर है। वह टीम में ह...