नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी आगामी दौरे के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के एयरपोर्ट और बस में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।, जिसमें शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिले। गिल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से होटल में गले मिले, जबकि विराट कोहली से उन्होंने बस के अंदर मुलाकात की। गिल का स्टार क्रिकेटर्स के साथ इस तरह गले मिलने फैंस को काफी पसंद आया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम का पहला बैच बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया, जहां उसे 19 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में भारतीय खिलाड़ी टीम बस में चढ़ते हुए दिख रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट...