नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को 12 दिसंबर से दुबई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। शुक्रवार को टीम का ऐलान होने के बाद मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में विदर्भ के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। म्हात्रे की पारी से गत चैंपियन मुंबई ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए इकाना स्टेडियम में 193 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए। अठाराह वर्षीय आयुष म्हात्रे ने अपनी पहली टी20 शतकीय पारी में आठ छक्के और इतने ही चौके लगाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 59 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की एक तूफानी पारी खेली, जिसने मुंबई को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मुंबई को श...