अमरोहा, अगस्त 18 -- भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में भक्ति की अनूठी बयार बही। एसपी अमित कुमार आनंद ने भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंडाल बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। बेहतरीन प्रस्तुति पर श्रोता देर रात तक श्रीकृष्ण भक्ति में डूबकर गोते लगाते रहे। शनिवार रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पुलिस लाइन में बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीएम निधि वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी अखिलेश भदौरिया द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के अलावा आरटीसी कैम्पस डिडौली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रुट आरक्षियों ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की। पुलिस परिवार के बच्चों ने श्री कृष्ण एवं राधा रानी का रूप धारण कर रंगा रंग...