सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- धनपतगंज, संवाददाता। अपने पुराने घर के सामने बैठे व्यक्ति की पिटाई के मामले में पीड़ित ने धनपतगंज पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना के सप्ताह भर बाद धनपतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना थाना धनपतगंज अंतर्गत मुख्य बाजार की है। बाजार निवासी गणेश गुप्ता ने 23 जुलाई की घटना का जिक्र करते हुए 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में गणेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को वह बाजार स्थित अपने पुराने घर के सामने बैठे थे तभी बाजार के ही अशोक गुप्ता व उनके पुत्र अमित गुप्ता ने पहुंचकर उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। एतराज पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। आरोप है कि मारपीट की आशंका देख जब पीड़ित गणेश गुप्ता घर के अंदर भागे तो पिता पुत्र ने उ...