नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक या दो नहीं, बल्कि 6 लीडर हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में या तो कप्तान रहे हैं या कप्तानी कर रहे हैं या फिर उपकप्तान हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि प्लेइंग इलेवन कप्तान और उपकप्तानों से भरी हुई है, क्योंकि 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव रखते हैं और दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दरअसल, पर्थ वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की जो प्लेइंग इलेवन में है, उसमें से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल को इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है, जबकि अक्षर पटेल वाइस कैप्टन रहे हैं और अब वनडे टीम के वाइस कैप्टन श्रेयस अ...