नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच गई है और ट्रेनिंग शुरू कर दी है। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले ही अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। शुभमन गिल को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का नया कप्तान चुना गया है। रोहित कप्तानी के पद से हट गए हैं, ऐसे में अमित मिश्रा का मानना है कि कप्तानी का दबाव हटने से रोहित अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पिछले वनडे में 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कप्तानी से हटने से रोहित शर्मा पर सीधा दबाव नहीं हो...