नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के 8 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐक्शन में दिखने की वजह से इस मैच को लेकर क्रिकेट जगत में बहुत ही क्रेज था। दोनों ही दिग्गज बुरी तरह नाकाम रहे। हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पावर प्ले में ही तीन विकेट गंवाने से मुश्किल हुई। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इस हार से काफी सीख मिली है और इसमें भी सकारात्मक चीजें हैं। मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'पावर प्ले में ही 3 विकेट खो देने के बाद कुछ भी आसान नहीं होता। आप हमेशा मैच में वापस आने की कोशिश करते हैं। बहुत कुछ सीखने को मिला और सकारात्मक चीजें भी हुईं। 26 ओवर में 130 रन का बचाव करना ...